एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक एवं फुटबॉल मैदान में क्या देखकर नाराज हो गयीं खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा

खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने बोकारो के चंदनकियारी में निर्माणाधीन एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक एवं फुटबॉल मैदान में तकनीकी खामियों को देखकर फटकार लगाईं सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने तीरंदाज खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से भी मुलाकात की.

By Guru Swarup Mishra | November 28, 2022 7:18 PM

Jharkhand News: झारखंड की खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा सोमवार को बोकारो पहुंचीं. उन्होंने खेल से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया. इस क्रम में तकनीकी खामियों को देखकर वह नाराज हो गयीं और फटकार लगायीं. उन्होंने खामियों को दूर कर जल्द सुधार करने के निर्देश दिए. श्रीमती लकड़ा ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर खेल विभाग गंभीर है. खेल से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम किया जा रहा है.

खेल से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का किया निरीक्षण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशक सरोजिनी लकड़ा बोकारो के खेल से जुड़ी निर्माणाधीन आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चंदनकियारी के आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र और डे बोर्डिंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र को लेकर आवासन स्थल, भोजन व्यवस्था, खेल उपकरण एवं मैदान के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में शादी की खुशियां गम में बदलीं, विवाह के दिन दुल्हन की मां की मौत से पसरा मातम

तकनीकी खामियों को लेकर लगायीं फटकार

खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने बोकारो के चंदनकियारी में निर्माणाधीन एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक एवं फुटबॉल मैदान में तकनीकी खामियों को देखकर फटकार लगाईं सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने तीरंदाज खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से भी मुलाकात की. इस क्रम में उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि जल्द ही खिलाड़ियों को किट और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

Also Read: रांची में कितने केंद्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा, कॉपियों की जांच के लिए होंगे कितने सेंटर ?

खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर विभाग गंभीर

खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर खेल विभाग गंभीर है. राज्य में खेल से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम किया जा रहा है.

Also Read: खूंटी का पंचघाघ जलप्रपात बनेगा मॉडल टूरिस्ट सेंटर, प्लास्टिक व थर्मोकोल पर रोक, ग्रामसभा ने सुनाया फैसला

Next Article

Exit mobile version