Bokaro News : पैरेंट्स नाइट में हुए कई कार्यक्रम

Bokaro News : डि-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा में पैरेंट्स नाइट का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 6, 2025 11:20 PM

डि-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा में शुक्रवार की रात को पैरेंट्स नाइट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि फादर जेरोम कुटीना, विशिष्ट अतिथि सीटीपीएस के एचओपी रामकुमार अनुभवी, फादर माइकल पी फर्नांडीस, फादर केएम जोसेफ, प्रिंसिपल कंचन रजनी लकड़ा, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर जीवनलता आदि ने उद्घाटन किया. इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, थीम आधारित नृत्य, संगीत, फैशन वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विश्वविख्यात साहित्यिक पात्र हैरी पॉटर पर नाटक का मंचन भी किया गया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावक और शिक्षक मिल कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं. एचओपी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला. विद्यालय के निदेशक ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है