Bokaro News : एएडीओसीएम परियोजना में मिलीं कई त्रुटियां

Bokaro News : सुरक्षा एवं कल्याण समिति ने सीसीएल की एएडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 5, 2025 10:39 PM

फुसरो, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की सुरक्षा एवं कल्याण समिति ने रविवार को सीसीएल की एएडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान कई त्रुटियां मिली. प्रबंधन को इससे अवगत कराया गया. प्रबंधन की ओर से इस पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष हीरालाल रविदास, परियोजना के अध्यक्ष फुली गोप, परियोजना सुरक्षा सदस्य प्रमोद शर्मा के अलावा प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक मुनिनाथ सिंह, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, कमल कुमार उपाध्याय एवं अर्पण गोल्डर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है