Bokaro News : चंद्रपुरा जंक्शन में चल रहे कई विकास कार्य

Bokaro News : अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल चंद्रपुरा जंक्शन में रेलवे द्वारा विकास के कई काम किये जा रहे हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 21, 2025 10:32 PM

अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल चंद्रपुरा जंक्शन में रेलवे द्वारा विकास के कई काम किये जा रहे हैं. चंद्रपुरा-जमुनियांटांड़ रेल लाइन के दोहरीकरण व चंद्रपुरा-धनबाद वैकल्पिक रूट का काम प्रगति पर है. अंडरपास का भी काम भी किया जा रहा है. आठ किमी चंद्रपुरा-जमुनियांटांड़ रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य पर लगभग 167 करोड़ रुपये खर्च होंगे. फिलहाल मिट्टी भराई व समतलीकरण का काम किया जा रहा है. इधर, 479 करोड़ रुपये से 28 किमी लंबा चंद्रपुरा-धनबाद वैकल्पिक रूट बनाने का भी काम किया जा रहा है. इसमें अधिकतर जगहों पर समतलीकरण व छोटे पुल बनाने का काम किया गया है. इस नये रूट में गोमो को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए समय की बचत भी होगी. धनबाद की ओर से ट्रेनें मतारी से सीधे तेलो आयेंगी. इधर, चंद्रपुरा पूर्वी केबिन के पास अंडर पास का काम भी चल रहा है. बहुत जल्द इस काम को पूरा कर रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया जायेगा.

ये कार्य भी किये जायेंगे

चंद्रपुरा स्टेशन में 26.50 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, स्टेशन भवन का निर्माण, उन्नत प्रवेश द्वार, स्टेशन पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण, अच्छे यात्री शेड के साथ हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण,अवांछित संरचनाओं को हटा कर रेलवे स्टेशन तक सुगम पहुंच पथ, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा आदि कार्य किये जाने हैं. पहुंच पथ को लेकर स्टेशन के दक्षिण पूर्वी दिशा में जगह को साफ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है