Bokaro News : साडम में सात दिवसीय गणेश महोत्सव आज से

Bokaro News : पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने किया पंडाल का उद्घाटन

By OM PRAKASH RAWANI | August 27, 2025 12:12 AM

साड़म में बनाया गया भव्य पंडाल.

Bokaro News : पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने किया पंडाल का उद्घाटनBokaro News : गोमिया के साड़म में 18वां सात दिवसीय श्रीश्री 108 गणेश महोत्सव बुधवार से मनाया जायेगा. महोत्सव को को लेकर समिति के संरक्षक सह अध्यक्ष पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि साड़म में गणेश महोत्सव में सभी धर्मों के लोग बढ चढकर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों व लोगों से सहयोग की अपील की है.

बनाया गया है भव्य पंडाल

गणेश महोत्सव को लेकर भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा व पंडाल बनाया गया है. मीना बाजार व विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगा. महोत्सव की सफलता को लेकर पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष सूरजलाल सिंह, आकाश लाल सिंह, सचिव पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी चौधरी के अलावा मुखिया शोभा देवी, पंसस विष्णु लाल सिंह, अधिवक्ता मनबोध डे, धनंजय रविदास, पंकज जैन, अरुण डे, जय प्रकाश रविदास, राम प्रसाद पटवारी, अनिल रवानी, देवकी राम, अजीत नारायण प्रसाद, अशोक राम, धीरन डे, पूरन नाग, विकास जैन, हरिदास प्रसाद, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, विजय राम, बलराम पासवान, मेहिलाल आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है