Bokaro News : सेटलिंग एलाउंस को 12 हजार से बढ़ा कर किया गया 20 हजार रुपये

Bokaro News : कोल इंडिया : जीएम ने जारी किया आदेश

By MANOJ KUMAR | August 22, 2025 1:10 AM

Bokaro News : कोल इंडिया से रिटायर होने वाले कोलकर्मियों के लिए सेटलिंग एलाउंस का पुर्नरीक्षण किया गया है. पहले सेटलिंग एलाउंस 12 हजार रुपये मिलता था, जिसे बढ़ा कर अब 20 हजार रुपये कर दिया गया है. इसको लेकर कोल इंडिया के महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने 20 अगस्त को कार्यालय ज्ञापन के तहत एक आदेश जारी किया है. मालूम हो कि कोलकर्मियों के लिए जब भी कोयला वेतनमान समझौता होता है, तो उसमें कई तरह के भत्ते भी रिवाइज होते हैं. सेटलिंग एलाउंस (भत्ता) भी उसी की एक कड़ी है. प्रबंधन द्वारा जारी किये गये इस आदेश पर एटक नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि सेटलिंग एलाउंस को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन ने जो आदेश जारी किया है, उसमें आवास में नहीं रहने वाले कर्मियों को इस भत्ता से वंचित कर दिया गया है, जबकि पूर्व में यह शर्त नहीं थी. इसलिए कोल इंडिया प्रबंधन जारी इस आदेश पर पुनर्विचार करे व इसमें सुधार करते हुए नये सिरे से आदेश जारी करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है