Bokaro News: सेक्टर 12 : इस्पात विद्यालय में मिला पहरेदार बहादुर का शव

Bokaro News: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए इस्पात विद्यालय में रविवार की सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्कूल के ग्राउंड में सुबह टहलने आये लोगों ने शव को देखा. इसके बाद 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी.

By MAYANK TIWARI | November 9, 2025 10:58 PM

घटना की जानकारी मिलने पर सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह पहुंचे. स्थानीय लोगों से मिलकर जानकारी ली. पता चला कि शव रात्रि पाली में पहरेदारी करनेवाले बहादुर की है. जो रात्रि में डंडा के सहारे क्षेत्र में गश्ती करता था. थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शव पहरेदार बहादुर का है. स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है. यह कहां रहता था. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. प्रथम द्ष्टया में छत से गिरने के कारण मौत हुई होगी. ऐसा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा. बहादुर के परिवार का पता किया जा रहा है. साथ ही आवास कहां रखा था. इसकी भी जानकारी ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है