Bokaro News : केंद्रांश नहीं मिलने से जलापूर्ति योजनाएं बाधित : योगेंद्र

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण विभाग में पेयजलापूर्ति से सबंधित योजनाओं का कार्य नहीं हो पा रहा है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 28, 2025 10:54 PM

ललपनिया. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि कथारा में विद्युत ट्रांसफार्मरों की असेंबलिंग की जायेगी. कथारा विद्युत सबस्टेशन क्षेत्र में ही इसके लिए एजेंसी को नियुक्त किया गया है, जो बहुत जल्द कार्य शुरू करेगा. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जलने व तकनीक गड़बड़ी होने पर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए चास जाना पड़ता है. इससे परेशानी होती है. समय पर ट्रांसफार्मर की मरम्मत भी नहीं जाती है. मंत्री ने कहा कि होसिर और सियारी के बड़का आहरा का जीर्णोद्धार ढाई-ढाई करोड़ रुपये की लागत से होगा. विभागीय स्तर पर निविदा निकाली गयी है. दोनों तालाब काफी बड़े है. इनका जीर्णोद्धार होने से मछली पालन के अलावा कृषि विकास में बल मिलेगा. उन्होंने कहा पचमो से झुमरा पहाड़ तक 11 किमी लंबे पथ के कालीकरण आदि कार्यों के लिए करोड़ों की योजना का शिलान्यास हो गया है. जल्द ही काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से राशि नहीं मिलने के कारण विभाग में पेयजलापूर्ति से सबंधित योजनाओं का कार्य नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है