Bokaro News : सेंट्रल मार्केटिंग आर्गेनाईजेशन स्टॉक यार्ड से अवगत हुए सेल के सीवीओ

Bokaro News : बीएसएल के विभिन्न विभागों के प्लानिंग इंजीनियरों व इंजीनियर-इन-चार्ज के लिए विशेष संवाद

By MANOJ KUMAR | August 3, 2025 2:18 AM

Bokaro News : सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता ने अपने बोकारो प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को बीएसएल स्थित सीएमओ (सेंट्रल मार्केटिंग आर्गेनाईजेशन) के स्टॉक यार्ड का दौरा किया. यार्ड की कार्यप्रणाली, भंडारण प्रणाली व संबंधित प्रक्रियाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से संवाद किया. उसके बाद बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में बीएसएल के विभिन्न विभागों के प्लानिंग इंजीनियरों व इंजीनियर-इंचार्ज के लिए आयोजित एक विशेष संवाद सत्र में श्री गुप्ता बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. 200 से अधिक प्लानिंग इंजीनियर व इंजीनियर इंचार्ज प्रतिभागी के रूप में शामिल : सेल के अधिशासी निदेशक (सतर्कता) एके पांडेय, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) ज्ञानेश झा व अन्य मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित 200 से अधिक प्लानिंग इंजीनियर व इंजीनियर-इंचार्ज प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे. अपराह्न बोकारो निवास में चल रही दो दिवसीय एलइओ (लर्निंग फ्रॉम इच अदर) कार्यशाला के समापन सत्र में श्री गुप्ता शामिल हुए. सतर्कता अधिकारियों को संबोधित किया. सेल के विभिन्न संयंत्रों व इकाइयों के सतर्कता विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. सतर्कता प्रणालियों को साझा किया. प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है