Bokaro News : बीएसएल के उत्पादन व उत्पादकता से अवगत हुए सेल के सीवीओ
Bokaro News : इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली
Bokaro News : सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) एसएन गुप्ता गुरुवार की देर शाम बोकारो पहुंचे. बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया. शुक्रवार को बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग की ओर से सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय एलईओ (लर्निंग फ्रॉम इच अदर) कार्यशाला में श्री गुप्ता बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.इसके पूर्व पूर्वाह्न में श्री गुप्ता ने जैविक उद्यान में पौधरोपण किया. जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
श्री गुप्ता ने बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उद्घाटन भी किया. बोकारो दौरे के क्रम में श्री गुप्ता ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने श्री गुप्ता को प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता के अवगत कराया. बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीवीओ) ज्ञानेश झा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक व अधिकारियों के साथ की बैठक :
सीवीओ श्री गुप्ता ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II एंड सीसीएस, कोल्ड रोलिंग मिल-III जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया. उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिया. दोपहर बाद श्री गुप्ता ने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से बैठक की. शनिवार को मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे. साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
