Bokaro News : सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने दी माइंस बंद करने की चेतावनी

Bokaro News : झिरकी बाइपास सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 6, 2025 10:46 PM

कथारा, कथारा से तेनुघाट जाने वाले मार्ग में विस्थापित गांव झिरकी बाइपास सड़क जर्जर हो गयी है. इससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. चार पहिया वाहन तो दूर, दोपहिया वाहन का भी चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीण बालेश्वर गोप, इसराफिल अंसारी, मो कुदुस, शराफत हुसैन आदि ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय व कथारा कोलियरी प्रबंधन के साथ ग्रामीण प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. इसमें जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की बात प्रबंधन ने कही. लेकिन मरम्मत नहीं की गयी. एक सप्ताह के मरम्मत नहीं की गयी तो ग्रामीण कथारा माइंस बंद करेंगे.

स्ट्रीट लाइट खराब रहने से भी परेशानी

सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन की ओर से कारगिल से झिरकी गांव में बिजली ट्रांसफार्मर तक सड़क किनारे लगायी गयी 15 स्ट्रीट लाइट दो माह से खराब हैं. इसके कारण रात के समय आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. दुर्गा पूजा के पहले परियोजना के इएंडएम विभाग द्वारा सभी लाइट को उतार कर मरम्मत के लिए भेजा गया था. राकोमसं के रीजनल अध्यक्ष इसराफील अंसारी, अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी शराफत हुसैन व अध्यक्ष मो कुदुस ने क्षेत्र के जीएम से अविलंब लाइट लगवाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है