Bokaro News : 22 सूत्री मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ आरकेएमयू की वार्ता

Bokaro News : जीएम ने मांगों पर पहल का दिया आश्वासन

By MANOJ KUMAR | August 22, 2025 1:29 AM

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत श्रमिकों की 22 सूत्री मांगों पर गुरुवार शाम राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन व क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में समझौता वार्ता हुई. यूनियन की और से श्रमिकों के आवासों की कमी, क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी को दूर करने, क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में मैन पावर कमी को दूर करने, वर्षों से एक ही जगह संवेदनशील पदों पर जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण करने आदि मांगें रखीं. जीएम संजय कुमार ने परियोजना, क्षेत्र व मुख्यालय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द मांगों को पहल करवाने का आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओपी माधुरी मड़के, एसओ ईएण्ड एम विपिन कुमार, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, कथारा कोलियरी खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, एएमओ डॉ एमएन राम तथा यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, ढोरी क्षेत्रीय सचिव महारुद्र सिंह, वरीय पदाधिकारी सह जिप सदस्य आकाशलाल सिंह, कथारा वाशरी शाखा सचिव मिनाहजुल आबेदीन, शक्ति सिंह, विकास सिंह,जेजे सांगा, खगेश्वर रजक, नागवंत प्रसाद, सतीश वर्णवाल, गणेश राम, नचिकेता, विनय राम, संतन कुमार, धनंजय सिंह, सुरेश राम महतो, सुधीर सिंह, बैरिस्टर सिंह, शिवलाल मिस्त्री, राम राज चौहान, नरेश राम महतो, विद्या शंकर, श्रीकांत मांझी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है