Bokaro News : एचएमकेयू की कथारा शाखा कमेटी का पुनर्गठन

Bokaro News : एचएमकेयू कथारा शाखा कमेटी की बैठक कथारा स्थित क्षेत्रीय अतिथि गृह में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 3, 2025 12:33 AM

कथारा, एचएमकेयू कथारा शाखा कमेटी की बैठक कथारा स्थित क्षेत्रीय अतिथि गृह में रविवार को हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव शमसुल हक व संचालन मो सज्जाद अंसारी ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय अध्यक्ष इम्तियाज खान थे. संगठन विस्तार और श्रमिकों के मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर क्षेत्रीय कमेटी देखरेख में कथारा शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष फजल हुसैन, उपाध्यक्ष बुटालू जमालुद्दीन, सचिव नागेश्वर रविदास, उप सचिव अशोक चौहान, पिंटू कुमार, संगठन सचिव सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक चौहान और कार्यकारिणी सदस्य रामराज भुइयां, अमित राय, काली राम, आनंद कुमार सिंह, केके घोषाल, अनवर हुसैन, संतु कमार, त्रिभुवन सिंह चुने गये. बैठक में कथारा वाशरी शाखा सचिव मो वारिस, मो फजल, बलराम गंझू, भागीरथ शर्मा, नरेंद्र, परमजीत सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है