Bokaro News : जमीनी कर्मठ कार्यकर्ता को जिला का दिया जायेगा जिम्मा : हिना

Bokaro News : बोकारो कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई

By MANOJ KUMAR | September 8, 2025 1:03 AM

Bokaro News : बोकारो कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में संगठन सृजन-2025 जिला अध्यक्ष चयन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर हिना लिखीराम कावरे, ऑब्जर्वर डॉ दयामनी बारला, डॉ संजय मुनम, जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता बतौर अतिथि उपस्थित हुए. अध्यक्षता चास प्रखंड भाग 2 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हसनुल्लाह अंसारी व संचालन प्रदेश सचिव अयूब अंसारी ने किया. हीना ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी हमें दी है, निश्चित रूप से कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बोकारो जिला के सभी प्रखंडों में जाकर एक-ॉएक कार्यकर्ता से मिलकर नजदीक से समझने का मौका मिला. कार्यकर्ता में काफी उत्साह है. जिला अध्यक्ष के आवेदन जमा कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रति लोगों में विश्वास जग रहा है. जमीनी कर्मठ कार्यकर्ता को जिला का जिम्मा दिया जायेगा, जो सभी को साथ लेकर चलेंगे. डॉ दयामनी बारला, डॉ संजय मुनम व उमेश प्रसाद गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर जवाहर महथा, मृत्युंजय शर्मा, मनोज कुमार, देवाशीष मंडल, महावीर सिंह चौधरी, मंजूर आलम, बारीक अंसारी, सुशील झा, बलेश्वर सिंह राठौर सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है