Bokaro News : मिट्टी के दीयों से घर संजाने का लिया संकल्प

Bokaro News : प्रभात खबर के मीठी दिवाली अभियान के तहत कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढाेरी में कार्यक्रम हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 14, 2025 12:16 AM

फुसरो, दिवाली में घर को मिट्टी के दीयों और रोशनी से सजायेंगे, रंगोली बनायेंगे, सुरक्षा का पालन करेंगेे, कम-से-कम दो दोस्तों की दिवाली मीठी करेंगे. ये संकल्प सोमवार को कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढाेरी के छात्र-छात्राओं ने लिये. मौका था प्रभात खबर के मीठी दिवाली अभियान का. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दिवाली त्योहार के महत्व के बारे में बताया़ कार्यक्रम में शिक्षक कुमार गौरव, नित्यानंद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मंतोष प्रसाद, जय गोविंद प्रमाणिक, राजेंद्र पांडेय, देवाशीष ओझा, सूरज कुमार, शिवपूजन सोनी, दीपक कुमार, राहुल, शिक्षिका शैलबाला कुमारी, संजू ठाकुर, सीमा झा, विभा सिंह, अनिता कुमारी, सुषमा कुमारी, निशा प्रिया, प्रीति प्रेरणा सिंह, इंद्राणी सिंह राय, नंदनी कुमारी, वीणा आदि मौजूद थे.

इन्होंने बतायी मिट्टी के दीयों की महत्ता

प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक लाइटों के बजाय मिट्टी के दीयों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए. इससे परंपरा का निर्वाह होगा और मिट्टी के दीपक बनाने वालों को भी आर्थिक मदद मिलेगी. सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन करें, ताकि सकारात्मक ऊर्जा मिले. कुम्हारों को भी आमदनी होगी़ मिट्टी के दीये का धार्मिक महत्व भी है. खुशियों का यह त्योहार मिलजुल कर मनाना चाहिए़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है