Bokaro News : बोकारो थर्मल की रेशमा ने जीता कांस्य पदक

Bokaro News : हांगकांग इंटरनेशनल क्लासिक प्रतियोगिता के लॉन बॉल में बोकारो थर्मल की रेशमा कुमारी ने कांस्य पदक जीता.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 23, 2025 11:47 PM

15 से 23 नवंबर तक हांगकांग में आयोजित हांगकांग इंटरनेशनल क्लासिक प्रतियोगिता के लॉन बॉल में बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकादमी की एथलीट रेशमा कुमारी ने महिला पेयर्स वर्ग में रविवार को कांस्य पदक जीता. रेशमा मूल रूप से गिरिडीह जिला के गांडेय की रहने वाली है और फिलहाल रांची नामकुम में आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. रेशमा की उपलब्धि पर बोकारो डीसी अजय नाथ झा, भाटिया एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोरा, अध्यक्ष विजय कुमार भाटिया, गंगाधर यादव, विपिन सिंह, कोच डॉ मधुकांत पाठक, कोच आशु भाटिया ने खुशी जतायी और उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है