Bokaro News : कोयलांचल में जगह-जगह किया गया रावण दहन

Bokaro News : दशहरा के मौके पर बेरमो कोयलांचल में कई जगह रावण दहन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 3, 2025 11:36 PM

तेनुघाट/ चंद्रपुरा/दुगदा, हर साल की तरह तेनुघाट एफ टाइप पूजा समिति द्वारा दशमी के मौके पर रावण दहन का आयोजन किया गया. रावण दहन से दो घंटा पूर्व से जमकर आतिशबाजी की गयी. यहां मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रावण दहन किया. मौके पर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम सहित समिति के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चंद्रपुरा के पश्चिमपल्ली खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा थे. यहां कमेटी के संतन सिंह, प्रभूदयाल सिंह, श्रवण सिंह, लालचंद बास्के, सूर्यनारायण महतो, रवि रंजन सिंह, अरविंद पांडेय, रंधीर कुमार, अमित सिंह, सचिन महली आदि उपस्थित थे. इधर, चंद्रपुरा स्टेशन बाजार कमेटी की ओर से रेलवे ग्राउंड में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. सेंट्रल पूजा समिति दुगदा द्वारा आयोजित रावण दहन का हजारों लोगों ने आनंद लिया. इस दौरान लोगों ने जम कर आतिशबाजी भी की. बीसीसीएल वाशरी जोन के महाप्रबंधक सोहेल इकबाल व दुगदा कोल वाशरी के पीओ अमित कुमार ने कहा कि रावण का अंत संदेश देता है कि अहंकार, बुराई व हिंसा नाश कर देता है. मौके पर बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश वर्मा, जिप सदस्य संतोष पांडेय, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, कांग्रेस नेता संतन सिंह, पूजा समिति के सचिव प्रभु दयाल सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है