Bokaro News : फोन पर बात करते-करते रेलकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

Bokaro News : बोकारो रेलवे में टेक्नीशियन-3/सी एंड डब्लू था राकेश कुमार, छह महीने पहले हुई थी शादी

By MANOJ KUMAR | September 8, 2025 12:43 AM

Bokaro News : रविवार को बालीडीह थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी स्थित डीएस – 1/102-A में 32 वर्षीय रेलकर्मी राकेश कुमार परिवार के किसी सदस्य से फोन पर बात करते-करते फांसी के फंदे से झूल गया. परिजन ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले किसी परिचित को दी. परिचित तुरंत आवास पर पहुंचा. अंदर से बंद आवास का मुख्य दरवाजा तोड़ कर कमरे में पहुंचे, तब तक रेलकर्मी की जान जा चुकी थी. दोनों कान में इयर बड्र्स लगे थे. सूचना बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को दी गयी. श्री सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. आवास के अंदर की स्थिति का जायजा लिया और परिजन को इस बारे में बताया. परिवार के सदस्यों के इंतजार में पुलिस ने शव बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया है. शव के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश कुमार ने रेलवे में वर्ष 2023 में टेक्नीशियन पद पर ज्वाइन किया था.

मूल रूप से हजारीबाग का रहनेवाला था मृतक :

फिलहाल बोकारो रेलवे में टेक्नीशियन-3/सी एंड डब्लू की पोस्ट पर कार्य कर रहा था. छह महीने पहले ही राकेश की शादी हुई थी. वह मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाले था. बोकारो रेल आवास में फिलहाल राकेश अकेले रहता था. आत्महत्या की खबर सुनकर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी व अधिकारी आवास पहुंच कर कारण जानने का प्रयास कर रहे थे. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है