Bokaro News : अवैध आर्म्स फैक्ट्री के संचालक के गोदाम में छापा

Bokaro News : जरीडीह ऊपर बाजार में पकड़े गये अवैध आर्म्स फैक्ट्री के संचालक सूरज साव के कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 22, 2025 11:23 PM

गांधीनगर, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह ऊपर बाजार कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस व उसके सामने के गोदाम में अवैध आर्म्स फैक्ट्री और शराब के धंधे के खुलासा के बाद पुलिस मुख्य आरोपी सूरज साव और मुंगेर के सुजीत साव की तलाश कर रही है. इसके तहत रविवार की देर शाम को गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ के समीप सूरज के कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की गयी. यहां से 100 कार्टून विभिन्न ब्रांड की शराब की खाली बोतलें और रेपर बरामद किये गये. गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्त में होंगे. इनकी गिरफ्तारी के बाद अवैध आर्म्स फैक्ट्री को लेकर कई अहम सुराग मिलेंगे. छापामारी में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार मेहता, गांधीनगर थाना के एसआइ रवि नारायण झा और जवान शामिल थे.

अवैध शराब के धंधे के बाद आर्म्स फैक्ट्री के खुलासे ने सबको चौंकाया

बेरमो के प्रसिद्ध व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में अवैध आर्म्स फैक्ट्री के खुलासा के बाद पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी आश्चर्य में हैं. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इस तरह के मामलों से व्यवसाय पर भी असर पड़ेगा. सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ तथा एटीएस की टीम ने कई दिनों तक रेकी करने के बाद आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा किया. पूर्व में इस क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे का खुलासा बोकारो की आबकारी विभाग की टीम तथा स्थानीय पुलिस द्वारा की जाती रही है. वर्ष 2020 में जरीडीह बस्ती सरैयाटांड़ के एक नवनिर्मित भवन से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और इसे बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गयी थी. 15 सितंबर 2023 को हॉस्पिटल रोड के समीप भी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था. 29 अप्रैल 2024 को सरियाटांड़ में पानी प्लांट की आड़ में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री चलाने का मामला सामने आया था. 10 अप्रैल 25 को सरैयाटांड़ में ही मिट्टी के एक घर में काफी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई थी. ये भी बात सामने आयी थी कि यहां बनने वाली अवैध शराब को स्थानीय होटलों में बेचने के अलावे बिहार भी भेजा जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है