Bokaro News : हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली

Bokaro News : स्वच्छता व देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प

By MANOJ KUMAR | August 14, 2025 11:59 PM

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद की ओर से हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर गुरुवार को सफाई मित्र एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ फुसरो में जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में दीनदयाल जन आजीविका मिशन (शहरी) से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया. फुसरो नप प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि शहरी क्षेत्र को स्वच्छ और संतुलित बनाये रखने का एक प्रभावी उपाय है. स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है. बल्कि यह हमारे जीवन, स्वास्थ्य और नगर की पहचान से जुड़ी हुई है. रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता एवं देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, सिटी मिशन मैनेजर सुजीत द्विवेदी, विधि सहायक आनंद कुमार, राजस्व निरीक्षक अंजय कुमार दास, नितेश पांडेय, सिकंदर कुमार, रमेश कुमार, सीएलटीसी मनीषा कुजूर, एसएलआइ प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, कार्यालय कर्मी देवोजीत कुमार, शंकर कुमार, सपना देवी, सामुदायिक संसाधन सेविका रेखा देवी, चिंता देवी, सुनीता देवी, पिंकी नारंग, बेबी देवी, मुन्नी देवी, रीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है