Bokaro News : जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन 26 को

Bokaro News : जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में किसान सभा और सीटू की बैठक हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 14, 2025 9:15 PM

कथारा, जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में गुरुवार की शाम को किसान सभा और सीटू की बैठक हुई. अध्यक्षता किसान नेता विनय महतो व सीटू जिलाध्यक्ष राजकुमार गोराई ने की. अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में केंद्रीय श्रमिक संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत 26 नवंबर को पूरे देश के जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, जिला महासचिव पीके विश्वास, किसान सभा के लखन महतो, पूरन मांझी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर एसबी सिंह दिनकर, निजाम अंसारी, गोवर्धन रविदास, कमलेश गुप्ता, राकेश कुमार, अनिल बाउरी, सत नारायण महतो, देवकुमार, श्यामनारायण सतनामी, निजाम अंसारी, नसीम अख्तर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है