Bokaro News : बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर फुसरो में एक बंद आवास का ताला तोड़ कर चार-पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 21, 2025 10:43 PM

फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर फुसरो में संजर आलम के बंद आवास का ताला तोड़ कर चार-पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी हाे गयी. संजर आलम के साला लड्डन आलम ने बताया कि जीजाजी कुछ दिनों से बीमार हैं. 13 मई से उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है. परिवार के सभी लोग भी रांची में हैं. मंगलवार की देर रात पड़ोसियों ने उनके आवास का दरवाजा खुला हुआ देखा तो जानकारी दी. आवास पहुंचा तो कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी का लॉकर तोड़ कर चोर चार-पांच लाख रुपये के आभूषण ले गये. संभवतः सोमवार की रात को चोरी हुई है. सूचना पाकर एसआइ अनूप नारायण सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस जांच में जुटी है. पूर्व पार्षद मो रियाज अंसारी, यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष मो जावेद खान सहित कई लोग भी पहुंचे और पुलिस से घटना का उद्भेदन जल्द करने की मांग की.

काॅलेज में बाहर से विद्यार्थी की बाइक चोरी

तेनुघाट, तेनुघाट इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आये एक छात्र की बाइक कॉलेज के बाहर से चोरी हो गयी. छात्र के चाचा पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जेबरा निवासी भोला भोगता ने इस संबंध में तेनुघाट ओपी में आवेदन दिया है. कहा कि भतीजा ने बाइक जेएच 09 एसी 6764 कॉलेज के बाहर खड़ी की थी. परीक्षा देकर लौटा तो बाइक नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है