Bokaro News: चंदनकियारी में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण पर कार्यक्रम का आयोजन
Bokaro News: भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को चंदनकियारी थाना परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.
भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को चंदनकियारी थाना परिसर में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. थाना प्रभारी सरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की उपस्थिति में होली क्रॉस विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का प्रस्तुत किया गया. थाना प्रभारी सरज कुमार ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा और मातृभूमि के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है. इस गीत ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों में अदम्य उत्साह और एकता का संचार किया था. इस अवसर पर चंदनकियारी सुभाष चौक पर भी नागरिकों, स्कूली बच्चों और पुलिस कर्मियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाया. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए भारत माता की जय नारा लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
