Bokaro News : तेलो के प्रोफेसर काे मिला डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार

Bokaro News : तेलो के डाॅ डोमन ठाकुर को डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिला है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 28, 2025 11:07 PM

फुसरो नगर, तेलो निवासी पीएनएम कॉलेज गोमो के प्रोफेसर डाॅ डोमन ठाकुर को समकालीन हिंदी उपन्यासों में बदलता मध्यवर्गीय जीवन विषय पर शोधपत्र के लिए डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड मिला है. उन्हें यह सम्मान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई चंद्रधारी मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 26-27 सितंबर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में दिया गया. डॉ ठाकुर के लेख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किया गया.

पंचायत प्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

रविवार को तेलो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा के आवास में भी कार्यक्रम आयोजित कर श्री ठाकुर को सम्मानित किया गया. तेलो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा, तेलो मध्य मुखिया युगल महतो के अलावा सुरेश महतो, बासुदेव महतो, बुद्धिनाथ महतो, परमेश्वर ठाकुर, ताराचंद महतो, विजय शर्मा, संतोष महतो, प्रयाग हजाम, रवि रंजन, लीलाधर पंडित कैलाश गोस्वामी ने शॉल ओढ़ा कर व डायरी-पेन देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है