Bokaro News : छाई उठाव कार्य शुरू करने से रोका

Bokaro News : मजदूरों ने बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड से छाई का उठाव का कार्य शुरू नहीं होने दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 10, 2025 9:42 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड में कार्य करने वाले 54 मजदूरों ने चार माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को कांटा घर के सामने छाई का उठाव करने आये सबलेट ठेकेदार के लोगों को कार्य करने से रोका. मजदूरों ने कहा कि छाई का उठाव करने वाली पूर्व की कंपनी के कार्यकाल में हाइवा एसोसिएशन द्वारा चलाये गये आंदोलन के कारण हमलोगों का वेतन बकाया है.

मजदूरों को वार्ता का आश्वासन

डीवीसी के प्रबंधक बादल मंडल ने कहा कि इस मामले को लेकर मंगलवार को वार्ता की जायेगी. लेकिन मजदूर नहीं माने और कार्य शुरू करने नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है