Bokaro News : सबद कीर्तन से किया गुरु की महिमा का गुणगान

Bokaro News : सेक्टर दो गुरुद्वारा में धूमधाम से मना गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 12:47 AM

Bokaro News : सेक्टर दो स्थित गुरुद्वारा में रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया. सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा में सजे दीवान में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका. गुरुद्वारा के सचिव गुरमेल सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब सिख समुदाय का प्रमुख धर्मग्रंथ है. इसका संपादन गुरु अर्जुन देव जी ने किया था. गुरु गोविंद सिंह जी ने गुरु तेगबहादुर जी के 116 शब्दों को जोड़ कर इसे पूर्ण किया था. गुरु ग्रंथ साहिब दार्शनिकता व गुरु के संदेश की दृष्टि से अद्वितीय है, इनकी भाषा की सरलता श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है.

प्रधान सुरजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

टाटा से पहुंचे रागी जत्था मनप्रीत सिंह व अन्य ने सबद-कीर्तन से गुरु की महिमा का गुणगान किया. अंत में सभी लोगों ने लंगर छका. मौके पर शैलेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, यशपाल सिंह, अमरजीत कौर, बलविंदर कौर, मिको कौर, सोनू कौर, सतवीर कौर, सीता कौर, जीती कौर, राम सिंह, लखविंदर सिंह, गजेंद्र सिंह, आदित्य त्रिपाठी सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख समाज के महिला- पुरुष व बच्चे मौजूद थे.

बोकारो विधायक ने गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका :

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर सिख समाज को बधाई दी और गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका. साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की. विधायक ने कहा कि सिख धर्म के दसों गुरुओं के त्याग तपस्या और बलिदान से हमें सीख लेने की आवश्यकता है, ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके. कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाएं विश्व में लाखों लोगों को दूसरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है