Bokaro News : बोकारो थर्मल की कई काॅलोनियाें में 12 घंटे रही बिजली गुल

Bokaro News : बोकारो थर्मल की कई कॉलोनियों में मंगलवार को 12 घंटे बिजली गुल रही.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 23, 2025 10:26 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी कॉलोनी के सिक्स यूनिट, लेबर क्वार्टर, मिशन हाट, मुर्गी फार्म, जीएम कॉलोनी और रेलवे स्टेशन एरिया में मंगलवार को 12 घंटे बिजली गुल रही. इससे कामगारों व अन्य लोगों को परेशानी हुई. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गयी बिजली शाम तक नहीं आयी थी. कॉलोनी सबस्टेशन के कामगारोंं ने कहा कि लाल चौक के समीप 11 केवी का तार टूट कर गिर जाने, मुर्गी फार्म ऐश बुस्टिंग के पास व पावर प्लांट में बिजली के पोल से जंपर कट जाने तथा हॉस्पिटल मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर जंक्शन के केबुल कट जाने के कारण यह समस्या हुई. मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. बुधवार को भी 33 केवीए के लाइन में कार्य के कारण कॉलोनी की बिजली सप्लाई दिन के 11 बजे से शाम छह बजे तक के लिए काटी जायेगी.

आज कहीं सात, तो कहीं दो घंटे ठप रहेगी आपूर्ति

ललपनिया/फुसरो नगर. गोमिया, साड़म, आइइएल, नेरकी, महुआटांड़, तुलबुल, फुसरो आदि क्षेत्रों में बुधवार को दिन 11 बजे से शाम के छह बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान डीवीसी के 33 केवी यार्ड के चार पोल, 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र कथारा और 33/11 केवी कनेक्टर में मेंटनेंस कार्य तथा 33/11 केवी में पेड़ों की डाली काटने का काम होगा. यह जानकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गोमिया/कथारा के एइ द्वारा ने दी. फुसरो विद्युत सबस्टेशन से जुड़े फुसरो फीडर में मंगलवार को ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. इसके कारण दिन 10 से 12 बजे तक दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत विभाग के जेइ केआर टुडू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है