Bokaro News : राष्ट्र को समर्पित हुआ पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार

Bokaro News : भारत मंडपम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण, विद्यालय में हुआ सीधा प्रसारण

By MANOJ KUMAR | July 30, 2025 12:24 AM

Bokaro News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर के 644 पीएम श्री विद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान झारखंड के सभी 24 जिलों के एक-एक चयनित पीएम श्री विद्यालयों का लोकार्पण भी किया गया, जिनमें बोकारो जिले से पीएम श्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार भी शामिल रहा. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी, सुकांत मजूमदार, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सहित देश भर के विभिन्न राज्यों के मंत्री आभासी माध्यम से शामिल थे. इधर, कसमार स्थित विद्यालय परिसर में भी केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक फारूक अंसारी, नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा, महाकांत झा, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मी, एसएमसी सदस्य, छात्र-छात्राएं, अभिभावक व स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे. विद्यालय के इस चयन को लेकर स्थानीय स्तर पर हर्ष का माहौल है.. कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन भी हुआ, जिसमें अमरूद, कटहल, आम, इलायची, गोलकी सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब 50 पौधे लगाये गये. इस दौरान ईको क्लब के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है