Bokaro News : दो साल बाद भी नहीं शुरू हो पायी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट

Bokaro News : बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो रेलवे गेट के समीप प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को दो साल बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 19, 2025 11:15 PM

गांधीनगर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू के तहत बेरमो दक्षिणी पंचायत के बेरमो रेलवे गेट के समीप प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को दो साल बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है. इस योजना का शिलान्यास आठ अगस्त 2023 को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया था. अभी तक योजना के नाम पर सिर्फ एक भवन का निर्माण ही हो पाया है. उसकी स्थिति भी जर्जर होती जा रही है. आसपास झाड़ी उग गयी है.

यह था योजना का उद्देश्य

मालूम हो कि यह प्लांट बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों के लिए बनना था. योजना थी कि प्लास्टिक कचरे को इ रिक्शा के माध्यम से घर- घर से संग्रहित कर इस प्लांट में पहुंचाया जाता. यहां से उसे रिसाइकल कर प्लास्टिक के दाने बनाये जाते. स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि पंचायत को भवन निर्माण करने की जिम्मेवारी मिली थी, जिसे पूरा कर लिया गया है और विभाग को सूचित किया गया था. अब जानकारी मिली है कि पीएचइडी द्वारा इसके लिए फंड उपलब्ध कराया जा रहा है. प्लांट में विद्युत आपूर्ति को लेकर भी सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन को लिखा गया है. प्लांट शुरू करने को लेकर प्रबंधन समिति का भी गठन किया जायेगा. उम्मीद है कि प्लांट जल्द शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है