Bokaro News : सीसीएल कर्मी के क्वार्टर का प्लास्टर गिरा, महिला बची

Bokaro News : सीसीएल क्वार्टरों की स्थिति जर्जर

By MANOJ KUMAR | July 25, 2025 12:46 AM

Bokaro News : सीसीएल कर्मी गौरीलाल महतो के कारीपानी क्वार्टर संख्या ए-24 में गुरुवार सुबह कीचन की छत का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे कीचन में नाश्ता बना रही श्री महतो की पुत्रवधू बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि उस वक्त उनकी पुत्रवधू कीचन में ही थीं, लेकिन जिस तरफ थी, उस तरफ प्लास्टर नही गिरा. परिजनों ने बताया कि यहां के क्वार्टरों की स्थिति काफी जर्जर है. शीघ्र मरम्मत नहीं करायी गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

बुधवार की रात चंद्रपुरा–हरिणा सड़क मार्ग के सिदो-कान्हू चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. युवक दामोदर महतो(28 वर्ष) बाइक से अपने गांव रेहवा तरंगा जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है