Bokaro News : यूपीएससी में 409वें रैंक लानेवाले पीयूष हुए सम्मानित
Bokaro News : एआरएस पब्लिक स्कूल के 2012 बैच के छात्र थे पीयूष
Bokaro News : एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में गुरुवार को आयोजित समारोह में यूपीएससी में एआइआर 409वां रैंक लाकर आइपीएस अधिकारी के चयनित पीयूष कुमार को सम्मानित किया गया. पीयूष इसी स्कूल के सत्र 2012 बैच के छात्र रहे हैं. मौके पर पीयूष ने अपनी कामयाबी के राज खुलकर बच्चों के साथ शेयर किये. कहा कि किसी भी सफलता के लिए अथक परिश्रम, अनुशासन व दृढ़ संकल्प का होना अनिवार्य है. कोई भी मुकाम पाने में स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. निदेशक राम लखन यादव ने पीयूष को सम्मानित कर बधाई दी. कहा कि पीयूष की सफलता ने अन्य विद्यार्थियों के लिए भी उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है. प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन व अनुशासन का पालन करना जरूरी है. विद्यालय प्रबंधक सत्यम, उप प्राचार्य सुमनकांत ठाकुर, अन्नपूर्णा पाठक, उमाशंकर सिंह, बनानी मल्लिक, उषा सिंह, उमा सिन्हा, पूनम ठाकुर, संजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पीयूष को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है