Bokaro News: पिरगुल चौक का नाम अब रघुनाथ महतो चौक, ग्रामीणों ने किया नामकरण

Bokaro News: कसमार प्रखंड अंतर्गत पिरगुल चौक को अब रघुनाथ महतो चौक के नाम से जाना जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर रघुनाथ महतो की स्मृति और उनके बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से यह नामकरण किया है.

By MAYANK TIWARI | November 9, 2025 11:05 PM

ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथ महतो ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चुआड़ आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी और उनकी वीरता आज भी जनसामान्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है. चौक का नाम उनके नाम पर होने से नई पीढ़ी को भी उनके साहस और बलिदान की जानकारी मिलेगी. इस दौरान इससे संबंधित एक बोर्ड भी लगाया गया. मौके पर मनोज कुमार महतो, नरेश महतो, प्रशांत महतो, लालजी महतो, महेंद्रनाथ महतो, बैजनाथ महतो, केदार महतो, विजेंद्र कुमार, जयवीर महतो, जितेंद्र महतो, कमलेश्वर महतो, चंदन महतो, हीरालाल महतो, मुकेश महतो, रवि महतो, तारकेश्वर, गणपति, छुटूराम, सुकदेव राम, भुवनेश्वर, अनंत, बिंदेश्वर, मनुदेव महतो, आशीष महतो, गोवर्धन महतो, महेश कुमार महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है