Bokaro News : पेटरवार की बेटी यूरी सेठी का भारतीय टीम में चयन
Bokaro News : आइकेएफयू 21 एशिया ओशिनिया कोर्फबॉल चैंपियनशिप के लिए गयीं चीन
Bokaro News : आज बेटियां घर की दहलीज से बाहर निकल हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं. वह शिक्षा हो या खेल, हर क्षेत्र में जिला स्तर से राज्य स्तर तक, फिर राष्ट्रीय स्तर तक और अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं. ऐसी ही एक पेटरवार की बेटी हैं यूरी सेठी, जिसका चयन कोर्फबॉल की राष्ट्रीय टीम में हुआ है. यूरी 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चीन के लेशान में होनेवाले आईकेएफयू 21 एशिया- ओशिनिया कोर्फबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी. पेटरवार निवासी यूरी के पिता विशेष कुमार भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद दिल्ली के सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं तथा माता अन्नू सेठी गृहिणी हैं. यूरी की प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली से हुई. वर्तमान में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. यूरी के दादा विद्यासागर महथा गत्यात्मक ज्योतिष के जनक हैं. यूरी की सफलता पर गोमिया के विधायक सह राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेन्द्र प्रसाद तथा पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व बबीता देवी ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
