Bokaro News : पानी और बिजली समस्या से लोग त्रस्त, धरना आज
Bokaro News : बेरमो प्रखंड की कई कॉलोनियों में व्याप्त पानी और बिजली की समस्या से लोग त्रस्त हैं.
गांधीनगर, बेरमो प्रखंड अंतर्गत कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, बैदकारो पूर्वी व पश्चिमी पंचायत की विभिन्न कॉलोनियों में व्याप्त पानी और बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण रविवार को कुरपनिया मुख्य चौक के समीप सड़क पर धरना देंगे. यह जानकारी देते हुए जिप सदस्य और जमसं नेता टीनू सिंह ने कहा कि एक माह से क्षेत्र में पेयजल और बिजली की भीषण समस्या है. इस पर सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन गंभीर नहीं है. सीसीएल के करगली फिल्टर प्लांट से आपूर्ति किया जाने वाला इन क्षेत्रों में नहीं पहुंच रहा है. क्षेत्र में सीसीएल की कई बोरिंग भी खराब पड़ी हैं. झारखंड सरकार की बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना भी 10 दिनों से ठप है. लगातार ट्रांसफार्मर से पार्ट्स-पुर्जे की चोरी हो रही है और बिजली के तार काटे जा रहे है. इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी व प्रशासन को देने के बाद भी ठोस पहल नहीं हो रही है.
बेरमो प्रखंड कार्यालय के सामने भाकपा का प्रदर्शन 13 को
भाकपा बेरमो अंचल परिषद की बैठक शनिवार को संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि 13 नवंबर को बेरमो प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जनता, किसानों और विस्थापन की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा जायेगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस जरीडीह बाजार झंडा चौक में भी मनाने का निर्णय लिया गया. अंचल सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मजदूर, किसान व आम जनता परेशान है. मुनाफे वाली कंपनियों को बेचा जा रहा है. मौके पर सुजीत कुमार घोष, आफताब आलम खान, अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह, मो शाहजहां, एसके आचार्या, रामेश्वर साव, बंधु गोस्वामी, खेमलाल महतो, जवाहरलाल यादव, मो असगर, भीमसेन सिंह, अमृत महतो, मोहनलाल रात्रे आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
