Bokaro News : क्षतिग्रस्त पुल से लोग कर रहे आवागमन

Bokaro News : कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर जारंगडीह मुख्य पुल के बगल में कोनार नदी पर बनाया गया डायवर्सन पुल ढाई- तीन माह से क्षतिग्रस्त है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 29, 2025 10:35 PM

कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर जारंगडीह मुख्य पुल के बगल में कोनार नदी पर बनाया गया डायवर्सन पुल ढाई- तीन माह से क्षतिग्रस्त है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डाल कर इस पुल से आवागमन कर रहे हैं. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह देखने वाला कोई नहीं है.

मरम्मत की मांग

जारंगडीह के मुख्य पुल के निर्माण के दौरान ह्यूम पाइप से इस कच्चे पुल का निर्माण सीसीएल कथारा प्रबंधन द्वारा कराया गया था. इसके बाद इस पुल को पक्का डायवर्सन पुल बनाया गया. राकोमसं के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मो जानी ने कथारा क्षेत्र के जीएम ने क्षतिग्रस्त पुल की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. सीसीएल कथारा क्षेत्र के एसओ सिविल संजय कुमार सिंह ने कहा कि एनओसी मिलने पर क्षतिग्रस्त डायवर्सन पुल की मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है