Bokaro News : गतका चैंपियनशिप में खैराचातर के पार्थ प्रसून दे को सिल्वर मेडल

Bokaro News : धनबाद में हुई थी दो दिवसीय राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 1:28 AM

Bokaro News : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर निवासी पार्थ प्रसून दे ने धनबाद में आयोजित तृतीय झारखंड राज्य गतका चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया. प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी एवं समाजसेवी लोकेश कुमार दे के पुत्र पार्थ डीपीएस बोकारो के छात्र हैं. झारखंड राज्य गतका एसोसिएशन द्वारा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पारंपरिक भारतीय युद्धकला गतका पर आधारित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक कौशल, आत्मरक्षा और अनुशासन की भावना का विकास करना है. पार्थ के शानदार प्रदर्शन से न केवल उनके माता-पिता गौरवान्वित हुए हैं, बल्कि पूरे कसमार क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है. इस उपलब्धि के बाद पार्थ प्रसून दे को राज्यस्तरीय खेलों में एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है