Bokaro News : सिटी सेंटर-04 में पार्किंग की सुविधा बहाल, जाम से मिलेगी निजात

Bokaro News : पार्किंग से लोगों को होगी सुविधा : एके सिंह

By OM PRAKASH RAWANI | November 5, 2025 12:42 AM

Bokaro News : बोकारो के प्रमुख बाजार सिटी सेंटर सेक्टर 04 में मंगलवार से पार्किंग की सुविधा बहाल कर दी गयी. इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बीएसएल-नगर प्रशासन के लैंड एंड एसेट विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह इस योजना का उद्घाटन किया. शहर की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बीएसएल की यह सार्थक पहल है. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से पुराने व नये सिटी सेंटर में 10-10 हजार स्क्वायर मीटर के दो पार्किंग स्टैंड बनाये गये हैं. इससे पहले एक पार्किंग का उद्घाटन हुआ था. यह शहरवासियों व व्यापारियों के लिए एक बड़ी सुविधा है.

पार्किंग का कार्य विस्थापित को दिया गया

पुराने सिटी सेंटर में मंगलवार से पार्किंग की व्यवस्था शुरू की गयी है. इसके अलावा, नये सिटी सेंटर 04 और सेक्टर 05 हटिया में भी पार्किंग की व्यवस्था पहले से ही शुरू हो चुकी है. आगे भी पार्किंग की कई योजनाएं हैं, जो जल्द लागू होगी. यह कार्य स्थानीय विस्थापित को दिया जा रहा है, जिससे उन्हें स्वरोजगार मिले. बीएसएल प्रबंधन ने शहरवासियों व व्यापारियों से अनुरोध किया है कि पार्किंग स्थल का उपयोग करें और पूरा सहयोग करें. इससे शहर की सुंदरता और गरिमा बनाये रखने में मदद होगी. सिटी सेंटर में होटल चलाने वालों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गयी है. अंदर वाले प्लॉट धारी, जो अवैध निर्माण कर रखे हैं, उनको हिदायत दी गयी कि जल्दी से जल्दी हटा लें. नाली को साफ रखें, जिससे सीवेज जाम नहीं हो.

फुटपाथ खाली रखने व ठेला-खोमचे वालों को भीड़ नहीं लगाने का निर्देश

पार्किंग का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक, नगर प्रशासन कुंदन कुमार व एके सिंह, महाप्रबंधक, टीए-एलआरए ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान टीए-एलआरए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ कई व्यापारी उपस्थित थे. इस दौरान फुटपाथ को खाली रखने तथा ठेला-खोमचे वालों को सिटी सेंटर में भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया. अब बोकारोवासियों को सेक्टर-05 हटिया व सिटी सेंटर-04 में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बीएसएल की ओर से सेक्टर पांच हटिया के पास 8,000 स्क्वायर मीटर का पार्किंग स्थल बनाया गया है. नगर प्रशासन-भूमि अभिलेख व आवंटन विभाग की इस पहल से शहरवासियों को राहत मिलेगी.

सिटी सेंटर सेक्टर चार में रोजाना लग रहा था जाम

बोकारो के सिटी सेंटर सेक्टर चार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से रोजाना जाम लग रहा था. इससे शाम में बाजार में पैदल चलना कठिन हो जाता था. सिटी सेंटर में लोग बेतरतीब दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े कर देते थे. अब यहां दो पार्किंग की सुविधा बहाल हो गयी है. एक पार्किंग पुराने सिटी सेंटर में है, तो दूसरा पार्किंग नया सिटी सेंटर में बनाया गया है. इससे लोगों को वाहनों का पार्क करने में सुविधा होगी. बाजार में अब सुबह-शाम जाम नहीं लगेगा. बोकारो वासियों ने उक्त तीन स्थानों सेक्टर 5 हटिया सहित पर पार्किंग स्टैंड के लिये बीएसएल प्रबंधन की पहल का स्वागत किया है. उधर, प्रबंधन ने पार्किंग के संचालन के लिए शहर वासियों से सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है