Bokaro News : आउटसोर्स कर्मियों ने छह घंटे ठप रखा काम
Bokaro News : जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट में आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर छह घंटे काम ठप रखा.
कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट में आउटसोर्स कंपनी कृष्ण देव माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे कामकाज ठप रखा. इसके कारण कंपनी की मशीनें खड़ी रहीं. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी द्वारा वेतन से काटी गयी पीएफ राशि एक वर्ष से जमा नहीं की जा रही है. सुपरवाइजर की दैनिक मजदूरी 12 सौ की जगह चार सौ दी जाती है. वोल्वो चालक को 14 सौ की जगह 1015 रुपये का भुगतान किया जाता है. पिछले दिनों वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जीएम कार्यालय में प्रबंधन, कंपनी व कर्मियों के प्रतिनिधियों की समझौता वार्ता हुई थी, जिसका मिनट्स आज तक नहीं दिया गया. माइंस होल रोड में पानी छिड़काव नहीं होने के कारण कर्मचारियों को परेशानी होती है. मासिक वेतन की बकाया राशि का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया जा रहा है. जब उक्त मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाती है, तो हमेशा ड्यूटी से बैठा देने की चेतावनी दी जाती है.
वार्ता में प्रबंधन ने दिया आश्वासन
इधर, दोपहर लगभग 12 बजे प्रबंधन, प्रशासन व कर्मचारी प्रतिनिधियों की वार्ता कंपनी वर्कशॉप परिसर में हुई. प्रबंधन द्वारा मांगों पर जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कामकाज शुरू किया गया. वार्ता में पीओ पीके सेनगुप्ता, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, सेफ्टी पदाधिकारी संतोष कुमार, बोकारो थर्मल थाना के एएसआइ अरविंद मेहता, कर्मचारी प्रतिनिधियों में मो सद्दाम, उमर रजा, मो कुदुस, मो अजहर, रहमत अंसारी, मोहसिन रजा, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
