Bokaro News : केबी कॉलेज में ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम
Bokaro News : नये सत्र के पाठ्यक्रम की दी गयी जानकारी
Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो के जंतु शास्त्र विभाग सभागार में गुरुवार को एडमिशन सेल एवं आईक्यूएसी के तत्वावधान में नये सत्र के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआत प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार राय महतो, एडमिशन सेल के डॉ मधुरा केरकेट्टा ने नये सत्र के पाठ्यक्रम, पुस्तकालय समेत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी. संचालन डॉ अरुण रंजन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधुरा केरकेट्टा ने किया. मौके पर बीबीएमकेयू धनबाद से आये डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डॉ जय कुमार मंडल के अलावा प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ अलिशा वंदना लकड़ा, डॉ साजन भारती, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ सुशांत बैरा, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, प्रो अमित कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडेय, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी, सदन राम, मो साजिद,रवींद्र कुमार दास, हरीश नाग, शिवेंदु, विनोद केवट, आबिद जहां, सूरज बेसरा, बालेश्वर यादव सहित कई शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
