Bokaro News : जेल अदालत और कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
Bokaro News : तेनुघाट जेल में जेल अदालत, कानूनी जागरूकता शिविर और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.
तेनुघाट, तेनुघाट जेल में गुरुवार को जेल अदालत, कानूनी जागरूकता शिविर और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कानूनी जागरूकता शिविर में बंदियों को संबोधित करते हुए व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय ने लाल बहादुर शास्त्री और गांधीजी के बताये मार्ग पर अपील की. स्वच्छता का भी संदेश दिया. डॉ शंभू कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी बंदियों को दी. मेडिकल कैंप में बंदियों ने स्वास्थ्य जांच करायी. पैनल अधिवक्ता पांडव कुमार पांडेय व सुभाष कटरियार ने भी संबोधित किया. जेलर नीरज कुमार ने भी कहा जेल सुधार गृह है. इससे पूर्व लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर लिपिक इश्तियाक अंसारी, कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार, पीएलवी मदन प्रजापति, लैब तकनीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, नंदिनी सिंह, संजय कुमार मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
