Bokaro News : संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

Bokaro News : अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार में संकुल स्तरीय बालिका विकास वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 5, 2025 12:17 AM

गांधीनगर, अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार में मंगलवार को संकुल स्तरीय बालिका विकास वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय के सचिव अनिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, युगल किशोर महतो, राम पुकार राम, लक्ष्मण ठाकुर, पंकज मिश्रा, धीरज पांडे, संकुल संयोजक अमित सिंह ने किया. अंगवाली, चलकरी बस्ती, संडे बाजार और जरीडीह बाजार के लगभग 100 छात्राओं ने गीत, भाषण, नित्य रंगोली व सलाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया. मासिक गीत में जरीडीह बाजार, संडे बाजार व चलकरी बस्ती, भाषण में जरीडीह बाजार, संडे बाजार व चलकरी बस्ती, रंगोली में संडे बाजार, अंगवाली व जरीडीह बाजार, सलाद में संडे बाजार, अंगवाली व जरीडीह बाजार और नृत्य में संडे बाजार, चलकरी व जरीडीह बाजार क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है