Bokaro News : स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध

Bokaro News : गोविंदपुर डी पंचायत अंतर्गत वैशाखी कॉलोनी, जीएम कॉलोनी व जनता नगर ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को वैष्णव मंदिर परिसर में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 9, 2025 12:07 AM

बोकारो थर्मल, गोविंदपुर डी पंचायत अंतर्गत वैशाखी कॉलोनी, जीएम कॉलोनी व जनता नगर ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को वैष्णव मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोती लाल महतो व संचालन कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी ने किया. डीवीसी प्रबंधन द्वारा निजी कॉलोनियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

कल बनेगी आंदोलन की रणनीति

वक्ताओं ने कहा कि जहां स्मार्ट मीटर लगा है, वहां ओवरबिलिंग से लोग परेशान हैं. डीवीसी प्रबंधन अपनी इस नीति को वापस नहीं लेगी तो जनता सड़क पर उतरेगी. डीवीसी प्रबंधन का हुक्का पानी जाम करने के साथ ही ऐश पौंड एवं पावर प्लांट का मेन गेट जाम किया जायेगा. आंदोलन की रणनीति 10 अगस्त को गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में होने वाली बैठक में बनायी जायेगी.

बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह, मुखिया चंदना मिश्रा, कांगेस नेता रिंकू सिंह, दिनेश सिंह, मनोज पाठक, महेश कुमार, विशाल सकूजा, नागेश्वर प्रजापति, धर्मेंद्र पासवान, सुमन पाठक, रजनी नैयर, पूनम सिंह, सोनू, दीपा, बरखा, रंजू शर्मा, गुरमित कौर, मीरा दूबे, पूनम बर्णवाल, आरती देवी, ज्योति देवी, सोनी मिश्रा, निधी, प्रीतपाल, कैरोलीन मिश्रा, सरिता देवी, सुब्बी देवी, किरण देवी, कुमुद देवी, देवंती, कमला, मंजू, लता, सुदेश सकूजा, मितू कुमारी, अरविंद कुमार, गणेश दूबे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है