Bokaro News : चलकरी में सोलर प्लांट लगाये जाने का विरोध
Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के चलकरी गांव में सोलर प्लांट लगाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया.
पेटरवार प्रखंड के चलकरी गांव में शुक्रवार को विस्थापितों की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि चलकरी के हरलोडीह में सीसीएल प्रबंधन ने विस्थापितों को बिना सूचना दिये सोलर प्लांट लगाने की योजना बनायी है. हमलोगों ने अपनी जमीन कोयला खनन के लिए दी है, सोलर प्लांट लगाने के लिए नहीं. प्रबंधन नौकरी और मुआवजा दे और कोयला खनन करे. विस्थापितों को भरोसे में लिये बगैर सोलर प्लांट लगाया गया, तो इसका विरोध होगा. चार दिसंबर को सीसीएल प्रबंधन द्वारा जेसीबी लगा कर कार्य शुरू किया गया था, जो ग्रामीणों ने रोक दिया था.
प्रबंधन के साथ हुई वार्ता रही थी बेनतीजा
वक्ताओं ने कहा कि 13 अक्टूबर को बीएंडके प्रबंधन के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही थी. ग्रामीणों द्वारा की गयी बिजली और पानी की मांग को प्रबंधन ने ठुकरा दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था. बैठक में दुर्गा सोरेन, पूर्व पंसस लालेश्वर टुडू, पूर्व मुखिया श्याम रजक, पंसस इंद्रजीत मंडल, अशोक मंडल, राज केवट, शिरोमणि मंडल, होपन टुडू, विजय मंडल, किशोर सोरेन, निमाई मंडल, कांशीनाथ सोरेन, रमेश सोरेन सुरेश सोरेन, सुमित्रा देवी, सुकुरमणि देवी, जय मुनि देवी, बुधनी देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, सरोधनी देवी, मोंगली देवी, प्रियंका देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
