Bokaro News : सर्पदंश से एक की मौत, दूसरा इलाजरत

Bokaro News : चंद्रपुरा के पिपराडीह व भुरसाबाद में घटी घटना

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 2:06 AM

Bokaro News : करैत सांप के काटने के बाद चंद्रपुरा के पिपराडीह निवासी मो.तसलीम (60 वर्ष) की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मंगलवार की रात घर में सांप के काटने के बाद परिजन उन्हें लेकर चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में बुधवार को मो. तसलीम ने दम तोड़ दिया. इधर, चंद्रपुरा प्रखंड के घटियारी पंचायत अंतर्गत भुरसाबाद गांव निवासी विश्वनाथ किस्कू को सांप के काटने के बाद इलाज के लिए डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में भर्ती कराया गया. उनके परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की विश्वनाथ खेत की ओर गया था. रास्ते में जंगल में अचानक सांप ने उनके दाहिना पैर में काट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है