Bokaro News : मृत प्रवासी मजदूर की मां से मिले अधिकारी

Bokaro News : एसडीएम और बीडीओ मृत प्रवासी मजदूर रवि कुमार की मां से मिले और मदद दी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 11:26 PM

ललपनिया, बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा और गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो शनिवार को चतरोचटी पंचायत के मंगरो गांव पहुंचे और मृत प्रवासी मजदूर रवि कुमार की मां से मिले. एक माह पूर्व रवि कुमार 19 की मौत सड़क दुर्घटना में महाराष्ट्र के नागपुर में हो गयी थी. एसडीएम व बीडीओ ने उनकी मां से कहा दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. उन्हें 50 किलो चावल, दाल, फल और दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. मृतक की मां ने कहा कि पति की मौत वर्ष 2017 में हो गयी थी. तीनों बेटियाें की शादी हो गयी है. इकलौता पुत्र भी छोड़ कर दुनिया से चला गया. एसडीएम ने कहा कि कोई परेशानी हो तो मुखिया को जानकारी दें. एसडीएम ग्रामीणों से भी मिले व उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान करने की बात कही. मौके पर मुखिया महादेव महतो, पंचायत सचिव असित कुमार सिंह, चतरोचट्टी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष कौलेश्वर रविदास, पंचायत समिति सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है