Bokaro News: अमलो परियोजना में अधिकारियों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Bokaro News: सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के चेकपोस्ट से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक तक बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का मंगलवार को पीओ राजीव कुमार सिंह, एरिया सेल ऑफिसर राजेश कुमार, एसओसी मनोज कुमार, सिविल विभाग के अधीक्षण अभियंता रामलखन, सहायक अभियंता विक्की कुमार व ईएंडएम इंजीनियर अभिषेक कुमार ने निरीक्षण किया.

By MAYANK TIWARI | November 25, 2025 11:00 PM

इस दौरान चेकपोस्ट से लेकर दीनदयाल उपाध्याय चौक के बीच चले रहे पीसीसी निर्माण कार्य के गुणवत्ता का जांच की. अधिकारियों ने निर्माण कार्य को संतोषजनक बताते हुए कहा कि 65 लाख की लागत से लगभग 300 मीटर पीसीसी सड़क की मोटाई 14 इंच तैयार हो रही यह सड़क अमलो परियोजना की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे कोयला डिस्पैच को सीधा लाभ मिलेगा. निरीक्षण के दौरान सिविल विभाग के अधिकारियों ने पीओ को निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता संबंधी जानकारी दी. पीओ ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाय और कार्य तय समय पर पूरा किया जाये. कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय. सडक के किनारे बारिश की पानी के निकासी के लिए नाला निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है