Bokaro News : अधिकारियों ने किया खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण

Bokaro News : अधिकारियों ने कई खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 28, 2025 12:45 AM

फुसरो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको और बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने शनिवार को बेरमो प्रखंड में कई खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की बिक्री सरकार द्वारा तय मूल्य पर ही करने की बात दुकानदारों से कही गयी. प्रतिबंधित कीटनाशक की बिक्री, दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण, डिस्पले बोर्ड, स्टाॅक पंजी आदि की जांच की. प्रतिबंधित कीटनाशक की बिक्री नहीं करने की बात कही.

कमियों को दूर करने का निर्देश

ललपनिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद शफीक आलम, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो और बीटीएम बबलू सिंह ने शनिवार को गोमिया प्रखंड की कई खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. कई दुकानदारों के पास वितरण पंजी और किसानों को दिया जाने वाला कैश मेमो /रसीद नहीं मिला. कुछ दुकानों में इ-पोस मशीन सही रूप से काम नहीं कर रही थी. कुछ दुकानदारों ने डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया था. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों को सुधार को लेकर सख्त निर्देश दिया. कुछ दुकानदारों के पास उपलब्ध किसानों की सूची से कुछ किसानों से फोन पर बात कर बीज और खाद खरीद मूल्य के बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है