Bokaro News : अधिकारियों ने लुगु पहाड़ में पोल पहुंचाने में किया सहयोग

Bokaro News : 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में सभी लोग सहयोग कर रहे हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 5, 2025 12:37 AM

ललपनिया, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में आयोजित तीन दिवसीय 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. लुगु पहाड़ स्थित लुगु धाम में जरेडा विभाग द्वारा सोलर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को पहाड़ी मार्ग में लाइट के लिए पोल ले जाने में कर्मियों की कमी हुई तो बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ के नेतृत्व में अनुमंडल, प्रखंड व अंचल के अधिकारियों ने श्रमदान कर पोल को पहाड़ में विभिन्न जगहों में पहुंचाने में सहयोग किया. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम सहित कई अधिकारी और कर्मचारी थे.

आज एक बजे लुगुबुरु पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से ललपनिया पहुंचेंगे. यहां से सीधे बिरसा मुंडा चौक आयेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान पहुंचेंगे. यहां पूजा करेंगे. इसके बाद मंच में मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. करीब पौने चार बजे रांची रवाना हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है