चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी गंभीरता से काम करें : सीओ
चुनाव से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी गंभीरता से काम करें : सीओ
फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक सीओ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बूथों में प्रवेश व निकासी द्वार, बिजली, पानी, शौचालय, शेड आदि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गयी. सीओ ने कहा कि चुनाव को लेकर एक माह का वक्त है. ऐसे में चुनाव से जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मचारी गंभीरता पूर्वक काम करें. जिन बूथों में सुविधाओं की कमी है, उसे दूर करें. जिन बूथ में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां सीसीएल के टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. जहां बेंच-टेबल नहीं है, वहां स्थानीय विद्यालय से व्यवस्था की जायेगी. बूथों में बांस व रस्सी से प्रवेश व निकासी द्वार बनाया जाना है. जल्द ही चुनाव आयोग की टीम बेरमो प्रखंड का दौरा कर बूथों का निरीक्षण करेंगी. पिछले चुनाव में जिन बूथों में कम मतदान हुआ था, वहां मतदाता जागरूकता व डोर टू डोर अभियान चलाएं. बैठक में सीडीपीओ गीता सोय, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, जेइ अजित साह, वीएलडब्ल्यू सुनील कुमार, उत्तम दास, अशोक गोप, नरेंद्र कुमार, धनंजय पाठक, शंकर यादव, उमेश महतो, सिलास भगत, आशीष रंजन, सोनूकांत वर्मा, प्रकाश कुमार, महेश साहनी, उज्जवल दुबे, मधु कुमारी, मनोज कुमार, समीर कुमार हांसदा, लक्ष्मण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है