Bokaro News : विधायक व झामुमो नेता से मिले ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी

Bokaro News : वर्तमान निविदा को डीवीसी प्रबंधन को कराना होगा रद्द

By MANOJ KUMAR | September 5, 2025 1:38 AM

हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो व संपूर्ण विस्थापित के सभी पदाधिकारी और सदस्य गुरुवार को अपने आंदोलन के 52 वें दिन एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो के नेतृत्व में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से उनके ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास तथा झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू से भंडारीदह आवास में मिले. विधायक श्री सिंह व झामुमो नेता श्री महतो ने कहा कि वर्तमान निविदा को डीवीसी प्रबंधन को रद्द करना होगा. जब तक 10 रुपए प्रति टन छाई ढुलाई प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान सुनिश्चित नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन में डटे रहें. मौके पर हाईवा ऑनरो व विस्थापितों ने कहा कि डीवीसी के सीटीपीएस एवं बीटीपीएस में नया प्लांट लगाया जाना है, जिसका एसोसिएशन एवं विस्थापित स्वागत करते हैं. नये प्लांट के आने से सभी को रोजगार के अवसर मिलेंगे, लेकिन एसोसिएशन के आंदोलन को लेकर कुछ लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं कि यह आंदोलन यहां लगने वाले नये पावर प्लांटो के विरोध में है. लेकिन ऐसा नहीं है. मौके पर काफी संख्या में आनर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है